दो अलग-अलग मामले में 70 लाख रुपए की ठगी, थाने में मामला दर्ज
बिलासपुर. न्यायधानी बिलासपुर से 70 लाख रुपए की ठगी के दो मामले सामने आए हैं. नौकरी दिलाने और शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर यह ठगी की गई है. दोनों ही मामले सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
उच्च अधिकारियों से जान पहचान, नौकरी दिलाने का झांसा
युवती समेत दो शातिर आोरपियों ने अलग-अलग लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 50 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया. आरोपियों ने लोगों को उच्च अधिकारियों से जान पहचान होने की बात कहकर झांसे में ले लिया.
कुल 6 लोगों से 50 लाख रुपए लेकर दोनों आरोपी फरार हो गए हैं. सिविल लाइन थाना में ठगी करने वाली युवती सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.