अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पोडकी स्कूल के वायरल वीडियो मामले में पुलिस मे अतिथि शिक्षकों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी पर कार्रवाही करने कलेक्टर ने प्राचार्य को जारी किए निर्देश  

पोडकी स्कूल के वायरल वीडियो मामले में पुलिस मे अतिथि शिक्षकों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी पर कार्रवाही करने कलेक्टर ने प्राचार्य को जारी किए निर्देश

 

अनूपपुर 6 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़की को 27 फरवरी 2025 को बोर्ड परीक्षा केन्द्र शासकीय उ.मा.वि. पोडकी में परीक्षा के नकल कराये जाने संबंधी वीडियों वायरल होने के पश्चात् बोर्ड परीक्षाओं में निरीक्षण हेतु गठित जांच दल प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर एवं दल के सदस्य जयनारायण गुप्ता द्वारा परीक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व वायरल विडियों की जांच की गई।

जांच द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया है, कि वायरल विडियों में दिख रहे अतिथि शिक्षक श्री प्रेमलाल दरकेश अतिथि शिक्षक वर्ग 02 एवं मोहन चंन्द्रवंशी, अतिथि शिक्षक वर्ग 01 समक्ष मे बुलाकर जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें उक्त दोनो अतिथि शिक्षक के द्वारा प्रश्नों के उत्तर तैयार किया जाना स्वीकार किया गया है।

श्री प्रेमलाल दरकेश अतिथि शिक्षक वर्ग 02 एवं मोहन चंन्द्रवंशी अतिथि शिक्षक वर्ग 01 द्वारा परीक्षा की गोपनीयता एवं विश्वसनीयता प्रभावित किये जाने के आरोप में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा दोनो अतिथि शिक्षको के विरूद्ध थाना अमरकंटक में भारतीय न्याय संहिता 2023 धारा 316 (2), 318 (4) एव म.प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षाए अधिनियम, 1937 धारा 3 सी/4 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अतः दोनो अतिथि शिक्षकों के विरूद्ध एस.एम.डी.सी. की बैठक बुलाकर सेवा से पृथक करने की कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से अवगत कराना सुनिश्चित करें।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV