UP में बेलगाम हुए बदमाश, दिनदहाड़े दुकान में घुसकर युवक को मारी गोली
जौनपुर. यूपी में यू तो कागजों और दावों में गुंडे-बदमाश कांपते हैं और कोई भी जुर्म करने से पहले सौ बार सोचते हैं. ये दावे खुद सरकार और उनके नेता करते हैं. लेकिन असल में ऐसा बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता. कहने को तो कानून राज है, लेकिन असलियत में प्रदेश में गुंडाराज देखने को मिलता है. अगर ऐसा न होता आए दिन हत्या और रेप के मामले सामने नहीं आते. आलम तो ये है कि अपराधी पुलिस पर भी हमला करने से नहीं कतराते. यानी अपराधियों में पुलिस का डर नहीं है. अगर जरा भी डर होता जौनपुर में दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर लूटपाट की घटना सामने नहीं आती.
बता दें कि पूरा मामला शाहगंज क्षेत्र के खुटहन रोड का है. जहां पर स्थित अरबाब टूरिस्ट एंड ट्रैवल की दुकान हैं. दुकान में दिनदहाड़े 5 युवक बंदूक लेकर पहुंचे. उसके बाद बदमाशों ने दुकान संचालक मोहम्मद सऊद के पैर में गोली मार दी. उसके बाद लैपटॉप और नकदी लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.