अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

एसईसीएल की रिहायशी कालोनियों में दिन-दहाड़े चोर दे रहे दस्तक आप भी रहें सावधान

एसईसीएल की रिहायशी कालोनियों में दिन-दहाड़े चोर दे रहे दस्तक आप भी रहें सावधान

रेल्वे काॅलोनी क्वार्टर नंबर A-40 बना चोरों का निशाना लाखों का सामान पार

कालरी कर्मचारी दीप नारायण द्विवेदी के सूने मकान पर अज्ञात चोरों ने लगभग लाखों की चोरी को दिया अंजाम

शहडोल(अविरल गौतम)अमलाई थाना अंतर्गत कालरी क्वार्टर A-40 शिव मंदिर के सामने रेलवे कॉलोनी में दिन दहाड़े चोरों ने सूने घर मे बोला धावा, 3 लाख से ऊपर की चोरी कर हुए रफूचक्कर
शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि घरों पर चोरी एवं अपराध आम बात हो चुकी है यहां पर सूने घर का फायदा उठाकर रोज कहीं ना कहीं चोर किसी घर में धावा बोल देता है वैसा ही एक मामला कल दिनांक 18 फरवरी का है जहाँ अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत कालरी क्वार्टर A-40 शिव मंदिर के सामने रेलवे कॉलोनी का है जहां पर ₹300000 से अधिक की चोरी हुई है जिसमें अज्ञात चोरों ने कीमती जेवरात एवं सामान पार कर दिया हैं। घर में रहने वाले कालरी कर्मचारी दीप नारायण द्विवेदी ने जानकारी देते हुए यह बताया कि मैं एवं मेरा परिवार दिन 11 बजे से दोपहर के 3 बजे के बीच विवाह कार्यक्रम में निज निवास बरगवां में थे 3 बजे के बाद बच्चो को बरगवां से ट्यूशन लेकर गया घर आया तो देखा सामने वाला दरवाजा खुल नही रहा था ऐसा लगा कि अंदर से बन्द है पीछे से गया तो देखा की पीछे का दरवाजा तीनो खुला था अंदर आया तो सामान अस्त व्यस्त पड़ा था दीप नारायण ने बताया कि मेरे द्वारा घर के सभी सदस्यों को सूचना दी गई और जब सब आए तो पता चला कि एक बड़ी चोरी हमारे घर में हो चुकी है जिससे हमें बहुत बड़ा नुकसान हुआ है दीप नारायण ने थाना अमलाई में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए चोर को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाते हुए मांग की है।
हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुट गई है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV