नवनिर्मित जिला अस्पताल में जमकर हुआ भष्ट्राचार
पहली बारिश में ही बाउंड्रीवाल हुआ खोखला
मरीजों और परिजनों को हो रही परेशानी
एमसीबी/चिरमिरी पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने सोशल मीडिया में चिरमिरी स्थित नवनिर्मित जिला अस्पताल का वीडियो देखकर वहां की दुर्दशा पर गहरा रोष प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि जिस अस्पताल का निर्माण स्वास्थ्य सेवा के विस्तार के उद्देश्य से किया गया, वह पहली ही बारिश में थूक-पॉलिश और आधी-अधूरी रिपेयरिंग की पोल खोल रहा है
सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि अस्पताल में अभी तक निर्माण कार्य अधूरा है। बाथरूमों में ताले लगे हैं और अंडर कंस्ट्रक्शन के बोर्ड अब भी लगे हुए हैं। इसके बावजूद अस्पताल का औपचारिक उद्घाटन कर दिया गया। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि भारी बारिश के बाद अस्पताल परिसर में भारी जलभराव हो गया था और परिसर तालाब जैसा दिखाई दे रहा था
पूर्व विधायक ने सवाल उठाया कि क्या स्वास्थ्य सेवाओं को इस प्रकार की रिपेयरिंग और दिखावटी उद्घाटन के भरोसे छोड़ा जाएगा? उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए
“जब मंत्री खुद इसी क्षेत्र से हैं, तब इतनी लापरवाही क्यों? क्या आम जनता की जान जोखिम में डालकर इस अस्पताल को केवल दिखावे के लिए खोला गया है
स्थानीय नागरिकों में भी अस्पताल की स्थिति को लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि यदि ऐसी ही हालत रही तो मरीजों को इलाज की बजाय नए खतरे मिलेंगे