युक्तियुक्तकरण के नाम पर भ्रष्टाचार, कांग्रेस ने कलेक्टर सहित सचिव एवं संचालक को की शिकायत
जिला शिक्षा अधिकारी पर नियम विरुद्ध तरीके से काम करने का लगा आरोप
मनेंद्रगढ़। युक्तियुक्तकरण के विरोध में कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में मोर्चा खोल रखा है युक्तियुक्तकरण के नाम पर भाजपा के ऊपर 10 हजारों स्कूलों को बंद करने एवं 45 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद को समाप्त करने का आरोप है वहीं दूसरी तरफ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने युक्तियुक्तकरण के आड़ जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर कलेक्टर सहित शिक्षा सचिव एवं संचालक को शिकायत की है
अशोक श्रीवास्तव ने पत्र में उल्लेख किया है की जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा द्वारा युक्तियुक्तकरण के नाम पर मनमानी करते हुए भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है जिसके कुछ उदहारण है
1) युक्तियुक्तकरण मे पैसे का लेनदेन कर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। शिक्षक विवेक कुमार सिन्हा, विजय खरे और ईश्वर दयाल साहू तीनों काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे परन्तु विवेक कुमार सिन्हा और विजय खरे की जबरन पोस्टिंग कर दिया गया जबकि ईश्वर दयाल साहू की पोस्टिंग ना करते हुए उन्हें बचाने का कार्य किया गया।
जब काउंसलिंग में तीनों शिक्षक अनुपस्थित रहे उनके लिए दो अलग अलग तरीके की नीति क्यों अपनाई गई?
2) युक्तियुक्तकरण में कुछ महिला शिक्षकों ने असहमति दी उसके बाद भी नियम विरुद्ध तरीके से उनकी पोस्टिंग कर दी गई।
3) युक्तियुक्तकरण के लिए जारी अतिशेष शिक्षकों की सूची में सरल क्रमांक 51 के बाद के शिक्षको का काउंसलिंग नहीं किया गया जबकि जो शिक्षक अनुपस्थित थे एवं जिन शिक्षकों ने अपनी असहमति जताई थी उनके स्थान में सरल क्रमांक 51 के नीचे के शिक्षको का भी काउंसलिंग किया जाना चाहिए था।
4) युक्तियुक्तकरण में विकासखंड मनेंद्रगढ़ अंतर्गत अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग के लिये सूची जिला शिक्षा अधिकारी जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर द्वारा दिनांक 29 मार्च 2025 को प्रकाशित की गई थी जिसमें नियम विरुद्ध तरीके से श्रीमती अरुणिमा जायसवाल सहायक शिक्षक ए एल बी प्राथमिक शाला चिमटीमार विकासखंड मनेंद्रगढ़ को अतिशेष ना करके उनके स्थान पर श्रीमती संध्या सिंह सहायक शिक्षक एल बी प्राथमिक शाला चिमटीमार विकासखंड मनेंद्रगढ़ को अतिशेष दर्शाया गया जबकि वह श्रीमती अरुणिमा जायसवाल से सीनियर है। इसके बाद श्रीमती संध्या सिंह द्वारा शिकायत की गई तो श्रीमती अरुणिमा जायसवाल को अतिशेष किया गया। इस मामले सहित इसी प्रकार के अनियमिताओं में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनेंद्रगढ़ को निलंबित भी कर दिया गया।
इसके बाद अतिशेष होने के बाद श्रीमती अरुणिमा जायसवाल को दिनांक 13/06/2025 तक उनके स्थान पर गलत तरीके से रखा गया जबकि उनको श्रीमती संध्या सिंह सहायक शिक्षक को अतिशेष काउंसलिंग में आबंटित प्राथमिक शाला माड़ीसरई विकासखंड भरतपुर के लिए नियुक्ति आदेश जारी किया गया। उनको प्राथमिक शाला चिमटीमार से कार्य मुक्त किया गया बल्कि श्रीमती अरुणिमा जायसवाल को गलत तरीके से भारी अनियमितता करते हुए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला एम.सी.बी. छत्तीसगढ़ के आदेश क्रमांक/1666/युक्तियुक्तकरण/ टी संवर्ग/ 2025 दिनांक 13/06/2025 के तहत प्राथमिक शाला बौरीडाड विकासखंड मनेंद्रगढ़ का आदेश जारी कर दिया है जबकि प्राथमिक शाला बौरीडाड विकासखंड मनेंद्रगढ़ का नाम विकासखंड मनेंद्रगढ़ अंतर्गत अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग हेतु सूची में था ही नहीं ।
5) युक्तियुक्तकरण के बाद जारी शिक्षकों की पोस्टिंग में मिडिल स्कूल बेलबहरा के टीचर अर्जुन सिंह कि नियुक्ति विज्ञान विषय कि हैं उन्हें अंग्रेजी विषय का बताकर बिना काउंसलिंग के ही पोस्टिंग कर दी गई
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा युक्तियुकरण के नाम पर नियमों को ताक में रखकर जमकर मनमानी की गई है। यदि जल्द ही जिला शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।