सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 20 लाख की ठगी, फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
शहडोल। ऑनलाइन ठगी, साइबर फ्रॉड , साइबर ठग के लगातार सामने आ रहे मामलों के बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर एक व्यापारी से 1 करोड़ 20 लाख की ठगी कर ली गई। मामला शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र का है। आरोपी लंबे समय से फरार था , उसे जिले की बुढार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बुढार थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी निलेश जैन से वर्ष 2023 में जेम पोर्टल पर सामग्री सप्लाई करने के नाम पर मृत्युंजय उर्फ विकास पांडे व उसका भाई अच्युतानंद पांडेय ने मिलकर 1 करोड़ 20 लाख की ठगी कर फरार हो गए थे। शुरुआत में आरोपियों ने व्यापारी का विश्वास जीतने के लिए कुछ रकम लौटाई और 60 लाख का चेक दिया था जो बाउंस हो गया था।