अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कोतमा कोयलांचल क्षेत्र में एक बार फिर से नकली नोटों के बाजार में मिलने से व्यापारियों में हड़कंप देखा जा रहा है

WhatsApp Group Join Now

कोतमा कोयलांचल क्षेत्र में एक बार फिर से नकली नोटों के बाजार में मिलने से व्यापारियों में हड़कंप देखा जा रहा है

बताया जाता है कि रविवार हाट बाजार के दिन एक व्यापारी द्वारा अपनी गाड़ी सुधरवाने के एवरेज में गेराज संचालक को 100 का नोट दिया जो कि बारीकी से जांच करने पर नकली नोट था। इसके बाद दोनों के बीच कुछ कहा सुनी भी हुई। विदित रहे कि नगर में पूर्व में भी कई बार नकली नोट के मामले सामने आ चुके है। जिसके बाद व्यापारियों द्वारा थाना एवं बैंक तक शिकायत की गई थी। पुनः नकली नोट सामने आने के बाद व्यापारियों में टेंशन सहित आपस में चर्चा करते रहे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment