अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पहली बरसात में ही खुली सिविल विभाग और ठेकेदार की पोल लाखों रुपए लगाकर लगाए गए पेवर ब्लॉक जमीन में धंसा

WhatsApp Group Join Now

पहली बरसात में ही खुली सिविल विभाग और ठेकेदार की पोल

लाखों रुपए लगाकर लगाए गए पेवर ब्लॉक जमीन में धंसा

जमुना कोतमा एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में सिविल विभाग का कार्य भ्रष्टाचार की समस्त सीमाओं को पार कर रहा है यहां पर गंदगी साफ सफाई दूषित पानी सीपेज छत यहां तक की छत के ऊपर जमा विशालकाय पीपल का पेड़ इस बात की गवाही दे ही रहा था कि सिविल विभाग के कारनामे क्या है इसी कड़ी में ताजा उदाहरण भ्रष्टाचार का सामने आया है जिसमें की केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलोरी और बी टी सेंटर के सामने एसईसीएल ने सिविल विभाग की देखरेख में ठेकेदार के द्वारा लाखों रुपए खर्च करके पेवर ब्लॉक लगाया गया था जो की पहली बरसात में ही लगभग एक फीट जमीन के नीचे धस गया

अब इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की जी पेपर ब्लॉक को लगाने में कई लाख रुपये कालरी प्रबंधन ने खर्च किए हुए पहले ही बरसात में जमीन दोष हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन है इससे यह स्पष्ट होता है कि इसमें ठेकेदार और काम को देखरेख करने वाला सिविल विभाग की मिली भगत है इस पेपर ब्लॉक के जमीं दोष हो जाने से स्थानीय जनों में काफी आक्रोश है यहां तक कि आमजन श्रम प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के लोकप्रिय महाप्रबंधक और उच्च अधिकारियों से उचित कार्यवाही की मांग की है

इनका कहना है
काम ठेकेदार द्वारा सही नहीं किया गया है और जब तक वह उसे पूरी तरह फिर से नहीं सुधरेगा तब तक भुगतान नहीं किया जाएगा

पीके द्विवेदी एससो सिविल जमुना कोतमा क्षेत्र

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment