अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कलेक्ट्रेट में किसान ने की सुसाइड की कोशिश, तहसीलदार ने वारंट जारी कर अन्नदाता को ही भिजवा दिया जेल

WhatsApp Group Join Now

कलेक्ट्रेट में किसान ने की सुसाइड की कोशिश, तहसीलदार ने वारंट जारी कर अन्नदाता को ही भिजवा दिया जेल

अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनूपपुर कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक किसान ने सुसाइड की कोशिश की. अन्नदाता ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह की कोशिश की. लेकिन समय रहते वहां मौजूद लोगों और कर्मचारियों ने उसे रोक लिया.

 

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसान से उसकी समस्या जानने की कोशिश की. समझाइश के बावजूद भगवानदास कलेक्ट्रेट परिसर में सिर पटकने लगा. स्थिति को बिगड़ते देख कोतवाली पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया.

दरअसल, ग्राम सकरा निवासी भगवानदास गोड़ का कहना है कि ग्राम छीरापटपर में उसकी चार एकड़ पुश्तैनी जमीन पर एक व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है. बीते चार सालों से वह तहसील, एसडीएम और कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा है. लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment