आनंद उत्सव कार्यक्रम में नगर परिषद ने राज्यमंत्री के हाथों विकलांग जनों को वितरित कराए व्हीलचेयर एवं बैसाखी
अमित कुमार बैस
![]()
![]()
डोला – आज नगर परिषद डोला द्वारा आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन में कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने शिरकत की। मंत्री श्री जायसवाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ सुबह 10 बजे से हुआ और शाम लगभग 5 बजे समापन हुआ। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं कई तरहों के खेलों का आयोजन भी रहा। इस पल का लुत्फ उठाने के लिए लोगों की भी भारी भीड़ रही है। आयोजित कार्यक्रम के मंच पर क्षेत्र के कई भाजपाई मंत्रीजी के साथ उपस्थित रहे। मंच से अपने उद्बोधन में मंत्री दिलीप जायसवाल ने नगर डोला को दो सौगात देने की बात कही। एक नगर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दूसरा शासकीय विद्यालय का नवीनीकरण कराया जाना। मंत्रीजी ने कार्यक्रम समापन के बाद नगर के कुछ विकलांग जनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर एवं बैसाखी भी वितरित किया गया। साथ ही स्थानीय सभी जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकगणों के साथ जाकर विद्यालय का निरीक्षण किया और पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर बच्चों के खेल देखा तथा उन्हें पुरस्कार वितरित कर आगे के लिए रवाना हो गए