अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

श्योपुर-शिवपुरी में तेंदुओं का शिकार: नाखून और खाल की करते थे तस्करी, तीन आरोपी गिरफ्तार, 9 बाइक-3 मोबाइल जब्त

WhatsApp Group Join Now

श्योपुर-शिवपुरी में तेंदुओं का शिकार: नाखून और खाल की करते थे तस्करी, तीन आरोपी गिरफ्तार, 9 बाइक-3 मोबाइल जब्त

भोपाल। मध्य प्रदेश के श्योपुर और शिवपुरी जिले में तेंदुओं के शिकार का मामला सामने आया है। वन मंडल ने अलग-अलग स्थानों से घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी तेंदुओं के नाखून और खाल की तस्करी करते थे। तेंदुओं के अवशेष भी जब्त किया गया है। जिसे फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

एमपी के श्योपुर और शिवपुरी में तीन से चार तेंदुओं के शिकार की जानकारी सामने आई है। शिवपुरी-श्योपुर वन मंडल ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। श्योपुर में अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर राजस्थान निवासी दौजी भील और सुनीता दौजी, शिवपुरी निवासी बेस्ता भील को पकड़ा है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment