कटनी, उमरिया समेत पूरे प्रदेश में बारिश का कहर, शहडोल में परिवार के 4 लोग कार के साथ बहे, गांव का संपर्क टूटा, किसानों की बढ़ी टेंशन
मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने कई जगह भारी तबाही मचाई है। शहरों में जहां सड़क जलमग्न हो गए हैं, सड़कें धंसकर सुरंग बन गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी हाहाकार मचा हुआ है। कई इलाकों में पुल के ऊपर पानी बहने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गांव की रोड कीचड़ में तब्दील हो गई है। वहीं कुछ जगहों पर तो मवेशी और इंसानों के बहने की खबरें भी आई हैं। आइये जानते हैं किन जिलों में क्या हाल है
शहडोल। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है। शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पोंडा नाला के पास सामने आई। जहां तेज बहाव में एक कार बह गई। इस दौरान वाहन में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे, जो पानी की तेज धार में बहते चले गए।
स्थानीय लोगों ने जान पर खेलकर किया रेस्क्यू
दरअसल, घरौला मोहला के रहने वाले अंकेश साहू कार में अपने परिवार के साथ जा रहे थे। जैसे ही पोंडा नाला के पास पहुंचे, उनकी कार एक गड्ढे में फंस गई और नाले के ऊपर से बह रहे पानी के तेज बहाव में बहने लगे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने जान की परवाह किए बिना पानी में उतरकर सभी को रेस्क्यू किया। इस साहसिक बचाव अभियान में ग्रामीणों ने रस्सियों और लकड़ियों की मदद से सभी को बाहर निकाला। घटना के बाद चारों घायलों को शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।