अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

Russia में MP के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: रूस में MBBS की कर रहा था पढ़ाई

WhatsApp Group Join Now

Russia में MP के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: रूस में MBBS की कर रहा था पढ़ाई

दतिया। मध्य प्रदेश के एक छात्र की रूस (Russia) में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छत से गिरकर उसकी मौत हुई है। वह रूस में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। 28 जून को रिजल्ट आने वाला था। वहीं 2 जुलाई को उसकी भारत वापसी थी।

दतिया जिले के इंदरगढ़ तहसील निवासी भरत बघेल की रूस में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह छत से नीचे गिर गया था। भरत बघेल ने इस साल एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षा दी थी। 20 जून को भरत ने आखिरी पेपर दिया और 28 जून को रिजल्ट आने वाला था।

भरत बघेल 2 जुलाई को रूस से वापस भारत आने वाले था, लेकिन इससे पहले उसकी मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। वहीं परिजन सदमे में है। भरत बघेल की मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने केंद्र सरकार से भरत के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाने की मांग की है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment