कई जिलों में लू का कहर जारी, 45 पार पहुंचा पारा, इन जिलों में हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी
लखनऊ. यूपी में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ देखने को मिला था. प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तूफान का असर देखने को मिला है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत थी. लेकिन अब भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. लू का कहर जारी है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह मौसम विभाग ने दिया है. बहुत जरूरी काम होने पर ही लोगों को दोपहर में घरों से निकलने की सलाह दी गई है.
आने वाले तीन-चार दिनों तक उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ेगी. इस दौरान 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी कुछ इलाकों में हीट वेव भी चलेंगी. 5 दिन बाद फिर से मौसम करवट लेगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश से शुरू होकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा,
जिससे तापमान में फिर से दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी और हीट वेव कंडीशन से राहत मिलेगी. ललितपुर, झांसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा में हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है