मौहारपारा वार्ड क्र05 में सड़क नवीनीकरण हेतु नमो मोर्चा जिलाध्यक्ष द्वारा सौंपे गये पत्र पर आई तेजी … कलेक्टर कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी
बता दें कि नमो-नमो मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मान.देवराज बघेल के आदेशानुसार एवं जिला अध्यक्ष एमसीबी श्री यीशै दास के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारीगण जिला उपाध्यक्ष पुनवा प्रसाद, महामंत्री महेंद्र लाल, मंत्री बिजेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष अमरजीत, सह. कोषाध्यक्ष प्रदीप,जिला संरक्षक मोती राम,जिला विधी प्रकोष्ठ कमलभान,जिला सलाहकार राधेश्याम, मिडिया प्रभारी रामकुमार दीवान को संयुक्त रूप से लेकर कलेक्टर महोदय के नाम मौहारपारा वार्ड क्र05 चितरंजन वार्ड में सड़क नवीनीकरण के विषय पर ध्यान आकर्षित करा दिनांक 02/6/25 को आवेदन प्रस्तुत कर मांग रखी गई थी।जिस पर कलेक्टर कार्यालय द्वारा बड़ी तेज फुर्ती दिखाते हुए उक्त आवेदन के जवाब से अवगत कराते हुए पत्र क्रमांक 3628/ वरि.लि /2025 जारी दिनांक 05/06/25 से जानकारी साझा किया गया है।जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ को कार्यालय द्वारा प्रतिलिपि करते हुए लेख किया गया है ।कि उक्त संबंध में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।लेख किया गया है