बिहार कैमूर
रिपोर्ट सत्येंद्र शर्मा
कैमूर में दबंगों ने अपने घर के सामने रास्ते पर 4 फीट ऊंची की मिट्टी डाल रास्ता किया बंद
मुखिया प्रतिनिधि द्वारा योजना में लापरवाही
कैमूर में दबंगों ने अपने घर के सामने 4 फिट ऊंची मिट्टी डालकर रास्ता बंद कर दिया गया है मुखिया प्रतिनिधि द्वारा नाली निर्माण में लापरवाही से घरों में पानी जाने से परेशान है
यह मामला कैमूर जिले के चांद के भरारी पंचायत के ढेडुवा गांव में कुछ दबंग लोगो के द्वारा बीच रास्ते में अपने घर के सामने 4 फीट ऊंची मिट्टी डाल देने से पानी का निकास बंद हो गया है।जिससे दर्जनों घरों में बरसात व नाले की पानी भर जाने से घर में रहने वालों की जिंदगी बद से बदतर हो गई है कई दिनों तक रात भर सो नहीं रहे है बिना खाए पिए ही अपनी जिंदगी बिताने के लिए विवश है
इस मामला को लेकर मुखिया प्रतिनिधि द्वारा योजना बात पर मुखिया प्रतिनिधि भड़क उठे कोई नही जबाब नही मिला नाली निकास रास्ते के संबंध में 5लोगो पर प्राथमिकी दर्ज अन्य लोगों के विरुद्ध थाना अध्यक्ष व अंचलाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किए हैं।उसके बाद भी अभी तक प्रशासन के द्वारा ठोस करवाई नहीं की गई है
बाइट- मुखिया इंदल सिंह
बाइट -पीड़ित लड़की