अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मजदूरों की चट्टानी एकता के सामने झुका प्रबंधन सभी मांगों को लिखित में पूरा करने का दिया आश्वासन भूख हड़ताल के चौथे दिन महा प्रबंधक ने जूस पिलाकर अनशन किया समाप्त

 

मजदूरों की चट्टानी एकता के सामने झुका प्रबंधन

सभी मांगों को लिखित में पूरा करने का दिया आश्वासन

भूख हड़ताल के चौथे दिन महा प्रबंधक ने जूस पिलाकर अनशन किया समाप्त

जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में 26 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएमएस श्रमिक संगठन पिछले चार दिनों से महा प्रबंधक कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठी थी इस दौरान प्रबंधन द्वारा कई बार वार्ता करने का प्रयास किया गया लेकिन बीएमएस पदाधिकारी ने कहा कि पूर्व में भी प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया था लेकिन प्रबंधन अपने दिए गए आश्वासन से मुकर जाती है इसलिए हम इस बार काम होगा तभी हटेंगे और आंदोलन समाप्त करेंगे तब जाकर दिनांक 30 जनवरी 2025 को प्रबंधन और बीएमसी श्रम संघ पदाधिकारी के बीच सभी मांगों को पूरा किए जाने का लिखित पत्र कोल इंडिया के लेटर पैड में दिया गया जिसमें कंपनी के अधिकारियों में प्रभाकर राम त्रिपाठी क्षेत्रीय महाप्रबंधक जमुना कोतमा डीके रघुवंशी उप क्षेत्रीय प्रबंधक बरतराई खदान वही बीएमसी श्रम संघ पदाधिकारी की ओर से महेंद्र पाल सिंह मंत्री ए बी के एम एस सुजीत सिंह समन्वयक इसईसीएल संजय सिंह सुरक्षा समिति सदस्य एसईसीएल संजय सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष व रोशन उपाध्याय क्षेत्रीय महामंत्री बैठक में उपस्थित रहे जिसमें सभी 26 सूत्री मांगों वह अन्य जनरल मुद्दों पर कंपनी द्वारा बिना भेदभाव किया पूरा करने का आश्वासन दिया गया जिसमें सभी ने बकायता हस्ताक्षर किया है जिसमें प्रबंधन ने लिखा है कि 8 फरवरी 2025 तक सभी मुद्दों का निराकरण कर दिया जाएगा वहीं पर महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी ने भी श्रम संघ पदाधिकारी से उत्पादन बढ़ाने व सदस्य सहयोगी रहे हैं कह कर आगे भी उत्पादन बढ़ाने की बात कही

सभी मांग होगी पुरी प्रभाकर राम त्रिपाठी

महाप्रबंधक कार्यालय के सामने चल रहे भूख हड़ताल को समाप्त करने के लिए दिनांक 30 जनवरी 2025 को क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी डीके रघुवंशी वह अन्य अधिकारियों ने भूख हड़ताल पर बैठे बीएमसी पदाधिकारी को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया और पूरा अनशन स्थल बीएमएस के गगन भेदी नारों से गूंज उठा

श्रमिको की चट्टानी एकता की जीत पर आभार :रोशन उपाध्याय

अनशन समाप्त होने के बाद क्षेत्रीय महामंत्री रोशन उपाध्याय ने कहा कि कोयला खदान श्रमिक संगठन जमुना कोतमा क्षेत्र बी एम एस परिवार के समस्त क्षेत्रीय पदाधिकारीयों समस्त जे सी सी समस्त वेलफेयर सदस्य समस्त सुरक्षा सीमित सदस्य समस्त इकाई के अध्यक्ष सचिव एवम संगठन के सभी कार्यकर्ता बंधुओ आप सभी को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि प्रबंधन संगठन के दवाब में आ कर सभी मुद्दो को 8 फरवरी तक पूर्ण करने का सहमति जताया है जिस में हमारे कंपनी संचालन सीमित सदस्य कंपनी वेलफेयर सदस्य कंपनी सुरक्षा सीमित सदस्य एवं आप सभी का पूर्ण सहयोग रहा संगठन आप सभी के सहयोग हेतु आप सभी का आभारी है संगठन आप सभी से इसी तरह की आगे भी सहयोग की अपेक्षा रखता है

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV