अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

फरवरी में ही तपने लगा छत्तीसगढ़ : 36 डिग्री पहुंचा तापमान, दंतेवाड़ा सबसे ज्यादा गर्मी

फरवरी में ही तपने लगा छत्तीसगढ़ : 36 डिग्री पहुंचा तापमान, दंतेवाड़ा सबसे ज्यादा गर्मी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अभी से लोग गर्मी से हलाकान होने लगे हैं. तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया है. मंगलवार को सबसे ज्यादा गर्म दंतेवाड़ा रहा, यहां तापमान 36°C तक पहुंच गया है.

वहीं रायपुर, दुर्ग समेत 8 शहरों में तापमान 30°C से ज्यादा रहा. दुर्ग में 34°C, बिलासपुर में 33°C, जगदलपुर में 35°C, कोरिया में 31°C, बलरामपुर में 30°C तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी.

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV