अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

डोला में मां जगदंबा की आरती में उमड़ा जनसैलाब, आंधी-तूफान भी नहीं रोक पाया श्रद्धालुओं का उत्साह

WhatsApp Group Join Now

डोला में मां जगदंबा की आरती में उमड़ा जनसैलाब, आंधी-तूफान भी नहीं रोक पाया श्रद्धालुओं का उत्साह

अयोध्या बी.एल. सिंह

अनूपपुर= नगर परिषद डोला क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 रामनगर आरटीओ चेकपोस्ट के पास नवरात्र पर्व पर विराजमान जगत जननी मां जगदंबा की प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनी हुई है। हर शाम भव्य आरती के दौरान यहां उमड़ने वाली भीड़ एक मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करती है।

बीते चार दिनों से आंधी-तूफान, बारिश और बिजली बाधित होने के बावजूद आरती के समय श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। समिति पदाधिकारियों का कहना है कि हमारा पंडाल नेशनल हाईवे पर स्थित होने के कारण आसपास के गांवों के अलावा राहगीर भी बड़ी संख्या में आकर मां जगदंबा की आरती में शामिल हो रहे हैं। पूजा पंडाल के आचार्य पंडित मनोज गौतम द्वारा एक पैर पर खड़े होकर की जाने वाली लगभग सवा घंटे की आरती श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण बनी हुई है। समिति ने जानकारी दी कि 30 सितंबर की रात मां जगदंबा की आरती के उपरांत भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। वहीं नवरात्रि समापन अवसर पर हवन के उपरांत महा भंडारे का आयोजन रखा गया है। साथ ही दशहरे के दिन विशाल रावण दहन कार्यक्रम भी होगा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं और राहगीरों से माता रानी के भोग में सम्मिलित होने की अपील की है। रामनगर आरटीओ चेकपोस्ट के पास स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के बैठकी दिवस से ही श्रद्धालुओं का भारी भीड़ देखी जा रही है। प्रतिदिन संध्या आरती के समय यहां आस्था का सैलाब उमड़ पड़ता है और दिन-ब-दिन श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक अपनी पेट्रोलिंग टीम के साथ लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने सभी दुर्गा पूजा समितियों और पंडाल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि हाईवे से जुड़े पंडालों पर विशेष सावधानी बरती जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment