गणतंत्र दिवस पर जिले के लक्षित सभी शालाओं में आयोजित हुआ विशेष भोज
प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार माध्यमिक शाला बर्री में आयोजित विशेष भोज में हुए शामिल
अनूपपुर 26 जनवरी 2025/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत जिले के लक्षित सभी शालाओं के विद्यार्थियों को विशेष भोज कराया गया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार विकासखण्ड जैतहरी अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला बर्री में आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पार्वती वाल्मीकि राठौर, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ श्री हीरा सिंह श्याम सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी