बुढार थाना क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत, होरिलाल एवं बेटा घायल खारला निवासी गंभीर रूप से घायल — 108 एंबुलेंस कर्मी रवि गुप्ता की तत्परता से बची जान
शहडोल(रवि मिश्रा)बुढार थाना अंतर्गत गिरवा रोड, बिरुहली के पास आज सुबह दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में होरिलाल, निवासी खारला, सहित एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मी रवि गुप्ता (बुढार) मौके पर तत्काल पहुँचे और तत्परता से दोनों घायलों को बुढार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। वहाँ प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को गंभीर चोटें होने के कारण शहडोल जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं और मोड़ पर नियंत्रण खो देने के कारण आमने-सामने भिड़ गईं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद किया
108 एंबुलेंस कर्मी रवि गुप्ता की त्वरित कार्रवाई के चलते समय पर इलाज संभव हो सका और दोनों की जान बचाई जा सकी।