दिनदहाड़े बदमाशों ने की 3 दुकान में ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे लोग
दतिया। मध्य प्रदेश में दतिया के टाउन हॉल बाजार में दिनदहाड़े बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। बदमाशों ने एक दो नहीं बल्कि तीन दुकानों पर फायरिंग की। जिससे दुकानों के काउंटर और दीवारों पर कारतूस के निशान बन गए। गनीमत रही कि घटना में किसी को गोली नहीं लगी।
बताया जा रहा है कि यह फायरिंग की घटना पुरानी रंजिश के चलते की गई। एक महीने पहले हुए विवाद के बाद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। वहीं घटना के समय बाजार में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन गनीमत रही की घटना में कोई घायल नहीं हुआ। नहीं तो यह बाजार काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र रहता है।