रात्रि अनूपपुर पुलिस द्वारा की गई कॉम्बिंग गश्त
अनूपपुर कॉम्बिंग गश्त में 4 स्थाई वारंट, 24 गिरफ्तारी वारंट 2 वसूली वारण्टी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने, अपराधों की रोकथाम एवम अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रूप से कांबिंग गस्त/वाहन चेकिंग कर गुंडे/बदमाशों/फरारी/इनामी/गिरफ्तारी/स्थाई वारंटियों/जिला बदर उल्लंघन करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतू निर्देशित किया गया है
30 जनवरी 2025 को जिले के समस्त थाना चौकी की पुलिस टीम के द्वारा कॉम्बिंग गश्त कर जिले के लंबित गिरफ्तारी, स्थाई एवं वसूली वारंटियों के विरुद्ध धरपकड़ की कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही के दौरान थाना कोतवाली के द्वारा 6 गिरफ्तारी 1 स्थाई वारंटी 1 वसूली वारंटी, थाना चचाई के द्वारा 3गिरफ्तारी थाना जैतहरी के द्वारा 1 स्थाई वारंटी, थाना भालूमाड़ा के द्वारा 4 गिरफ्तारी वारंटी, थाना कोतमा के द्वारा 1 स्थाई एवं 2 गिरफ्तारी वारंटी, थाना बिजुरी के द्वारा 6गिरफ्तारी वारंटी, थाना रामनगर के द्वारा 2 गिरफ्तारी वारंटी, थाना करनपठार के द्वारा 1 वसूली वारंटी, चौकी सरई के द्वारा 1 गिरफ्तारी 1 स्थाई वारंटी की तामीली की गयी इस प्रकार जिले के समस्त थाना चौकी के द्वारा कुल 24 गिरफ्तारी वारण्ट 4 स्थाई वारंट एवं 2 वसूली वारंट को तामीली कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है