47 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
भोपाल. MP Weather Update: मध्य प्रदेश में जल्द ही मानसून की एंट्री होगी. लेकिन इससे पहले बारिश और आंधी का दौर जारी है. शनिवार को कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई. आज रविवार को भी भोपाल, इंदौर समेत 47 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 18 मई तक मानसून एंट्री हो सकती है. आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, रीवा, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास और खंडवा में आंधी और बारिश का अलर्ट है.
जबकि बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, डिंडौरी और नीमच में भी आंधी के साथ बारिश की संभावना है. बता दें कि शनिवार को कई जिलों में तेज आंधी चली. उज्जैन में रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से कई ट्रेनें प्रभावित रही. वहीं नीमच में टीनशेड उड़ गया.