अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पुलिस अधीक्षक के अभियान का असर 6 माह में सड़क दुर्घटना में भारी कमी

WhatsApp Group Join Now

पुलिस अधीक्षक के अभियान का असर 6 माह में सड़क दुर्घटना में भारी कमी

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा संचालित विशेष अभियान का असर ,विगत छः माह से अनूपपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में आ रही लगातार कमी

फरवरी माह में सड़क दुर्घटनाओ में आई 3.22% की कमी, घायलों की संख्या हुई 38.09% कम दुर्घटना में मृत्यु की संख्या में आई 32.14% की कमी

पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को लक्षित कर,दुर्घटना को कम करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए गए थे, जिसकी कार्य योजना तैयार कर दुर्घटना के मुख्य कारण ड्रिंक एंड ड्राइव , दुर्घटना संभावित स्थानों पर सुधार कार्य ,रात्रि के समय रोड पर खड़े वाहन को हटवाने तथा पार्किंग लाइट जलवाने की कार्यवाही, तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही प्रारंभ की गई,जिसके परिणाम स्वरूप विगत 6 माह से अनूपपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार कमी दर्ज की जा रही है

क्या कहते है आंकड़े

अनूपपुर जिले के क्षेत्र अंतर्गत फरवरी में 30 सड़क दुर्घटनाएं हुई जो विगत वर्ष घटित 31 एक्सीडेंट की तुलना में 3.22%कम है। इन दुर्घनाओं में 13 लोग घायल हुए,जो विगत वर्ष हुए एक्सीडेंट में घायलों की संख्या 21 की तुलना में 38.09%की कमी आई। इसी प्रकार फरवरी माह में एक्सीडेंट में 19 लोगों की मृत्यु हुई ,जो विगत वर्ष दुर्घटनाओं मे हुई 28 मृत्यु की तुलना में 32.14% कम है।
अक्सर सड़क दुर्घटनाओ में पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि की प्रवृत्ति पाई जाती है, परंतु दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में किया जा रहे हैं, विशेष प्रयासों के परिणाम स्वरूप हमारे जिले में फरवरी माह में सड़क दुर्घटना, दुर्घटना में घायल एवं दुर्घटना में मृत्यु तीनों आंकड़ों में कमी आई है

सड़क दुर्घटनाएं रोकने हेतु किए गए प्रयास

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 76 वाहन चालकों पर कार्यवाही

प्रतिदिन वाहन चेकिंग कर शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इस माह 76 वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा गया जिन पर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया न्यायालय द्वारा उक्त वाहन चालकों पर 8,36,000 का जुर्माना लगाया गया

तेज गति से वाहन चलाने वाले 117 वाहन चालकों पर कार्यवाही

यातायात पुलिस द्वारा इंटरसेप्टर व्हीकल के माध्यम से तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर लगातार नजर रखी गई तथा ओवर स्पीड वाहन पाए जाने पर 117 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 121000 का जुर्माना लगाया गया

रात्रि में रोड किनारे खड़े वाहनों की पार्किंग लाइट जलवाए जाने और हटवाए जाने की कार्यवाही

  • रात्रि में रोड किनारे खड़े वाहनों में पार्किंग लाइट जलवाने की कार्यवाही भी प्रतिदिन करवाई जा रही है। तथा अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को हटवाया भी जा रहा है जिससे रात्रि में खड़े वाहनों से टकराकर होने वाले एक्सीडेंट को रोका जा सके

    सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

ट्रैफिक रूल्स की जानकारी ना होना भी सड़क दुर्घटना का कारण है, इस दिशा मे लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है , जिसका लाभ भी आमजन को मिल रहा है, लोग ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक हो कर सावधान रहकर वाहन चला रहे है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment