देवी पुराण कथा का भंडारे के साथ विसर्जन
रिपोटर हुकुम सिंह
नौरोजाबाद क्षेत्र के ग्राम निपानिया में चल रही देवी पुराण कथा आयोजन का कल दिनांक 12 मई को भव्य भंडारे के साथ विसर्जन किया गया। देवी पुराण कथा का आयोजन तीन मई 2025 से 11 मई 2025 तक किया गया
इस आयोजन में बाहर से आए हुए कथा वाचक के द्वारा देवी पुराण कथा का वचन किया गया इस आयोजन में ग्राम निपानिया के ग्रामीणों का भारी सहयोग देखने को मिला
इस आयोजन का विसर्जन दिनांक 12 मई को भव्य भंडारे के साथ किया गया जिसमें आसपास के कई गांव के लोग शामिल हुए। पूर्णहुति के बाद विशाल भंडारा हुआ