अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नंबरों के जाल में फंस रही युवा पीढ़ी, सट्टे का अवैध कारोबार जोरों पर

नंबरों के जाल में फंस रही युवा पीढ़ी, सट्टे का अवैध कारोबार जोरों पर

 

शहडोल(अविरल गौतम)संभाग के उमरिया जिले के पाली नगर पालिका शहर से लेकर गांव तक सट्टे का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है। मुख्य बाजार, गलियों और पान-जनरल स्टोर की आड़ में यह गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है। इस अवैध खेल में युवा पीढ़ी तेजी से फंसती जा रही है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, पाली क्षेत्र में सट्टे का यह कारोबार बड़े स्तर पर संचालित हो रहा है। चर्चा है कि इस खेल के पीछे बुद्धा, राहुल, विजय सहित कोई अग्रवाल जी का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। यह लोग शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक अपने नेटवर्क को फैला चुके हैं।

सट्टे के इस खेल में युवा वर्ग सबसे ज्यादा लिप्त हो रहा है। वे जल्दी पैसा कमाने के लालच में इसमें फंस रहे हैं और बाद में कर्ज के बोझ तले दब जाते हैं। सुबह से लेकर देर रात तक सट्टे के नंबरों का खेल चलता है, जिससे स्थानीय बाजारों और गलियों में गलत गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है।

शहर के जागरूक नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से इस अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो यह सट्टा खेल कई युवाओं का जीवन बर्बाद कर सकता है। प्रशासन को चाहिए कि वे सट्टे के इन अड्डों पर छापेमारी कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, ताकि युवा पीढ़ी को इस विनाशकारी दलदल से बाहर निकाला जा सके।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV