अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

थाना जैतहरी व्दारा अवैध रेत उत्खनन रेड कार्यवाही

WhatsApp Group Join Now

थाना जैतहरी व्दारा अवैध रेत उत्खनन रेड कार्यवाही

विवरण- दिनांक 14/04/2025 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 65 ए ए 5028 मय ट्राली का चालक सचिन राठौर निवासी सिवनी का तिपान नदी कछरा घाट सिवनी मे नदी के अन्दर लगाकर म.प्र.शासन का रेता चोरी से लोड कर रहा है सूचना पर सूचना की तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये उपरोक्त स्थान तिपान नदी कछरा घाट पहुचकर कर रेड कार्यवाही की गई तो नदी मे लगा ट्रेक्टर ट्राली मे चालक सचिन राठौर निवासी सिवनी का था जिसे दूर से ही शासकीय वाहन के लाइट से पहचान लिया वह पुलिस की गाडी दूर से आते देखकर ट्रेक्टर का चालक सचिन राठौर ट्राली से ट्रेक्टर को अलग कर जंगल के रास्ते भाग दिया

तब उसका पीछा किया गया लेकिन वह जंगल एवं अंधेरा का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा जंगली जानवरो के विचरण से पीछा करना ज्यादा संभव नही हो सका फिर नदी मे खडी ट्राली जिसमे आगे पीछे नम्बर लेख नही था ट्राली मे 03 घन मीटर खनिज रेता लोड था चेचिस नम्बर PAI3156G2022-23 लेख है उक्त ट्राली को 01.30 बजे गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा भागे हुये ट्रेक्टर के आगे पीछे नम्बर एमपी 65 ए ए 5028 लेख था तब आर.312 मनीष तोमर को भेजकर एक अन्य बिना नम्बर का स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर मंगवाकर उक्त जप्त ट्राली को ट्रेक्टर मे जोडकर सुरक्षित थाना लाया गया ट्रेक्टर ट्राली के मालिक सचिन राठौर पिता सीताराम राठौर निवासी सिवनी का कृत्य अपराध धारा 303(2) बीएनएस 4/21 खान एव खनिज अधिनियम का कायम कर विवेचना मे लिया गया

उक्त कार्यवाही मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती उर्र रहमान के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री इसरार मंसूरी एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा, उनि विपुल शुक्ला,आर 312 मनीष सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment