अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

वन भूमि में रातों-रात बना अवैध रास्ता ग्रामीणों ने उठाए सवाल और हुए नाराज

WhatsApp Group Join Now

वन भूमि में रातों-रात बना अवैध रास्ता ग्रामीणों ने उठाए सवाल और हुए नाराज

रिपोर्ट हरी प्रसाद यादव

अनूपपुर/कोतमा वन परिक्षेत्र के लतार बीट धुरवासिन क्षेत्र में स्थित आरएफ 442 ग्राम कोटमी फारेस्ट की भूमि पर अज्ञात लोगों ने रहस्यमय तरीके से एक रास्ता गढ़िहा टोला से लेकर सोन नदी भंवरदाह लालमन यादव के मकान तक बना दिया है स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता रात के अंधेरे में चोरी-छिपे बनाया गया है और ग्रामीणों को इसकी कोई जानकारी तक नहीं थी। ग्रामीण हैरान हैं कि आखिर किसने यह रास्ता बनवाया और क्यों बनवाया,

ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने इस पूरे मामले की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है पूर्व सरपंच उमाकांत सिंह और ग्रामीणों ने बताया कि कुछ बाहरी व्यक्ति अपने कार से रात में यहां आते है और उन्हीं लोगों के द्वारा यह कार्य करवाया है ग्रामीणों ने चिंता जताई कि वन भूमि पर अवैध कब्जे की यह सुनियोजित कोशिश हो सकती है

स्थानीय लोगों ने वन विभाग से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी अभी तक इस मामले में बेखबर नजर आ रहे हैं, जबकि वन भूमि का अतिक्रमण एक गंभीर मामला है। उन्होंने मांग की है कि विभाग तुरंत इस अवैध रास्ते को हटाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।

इनका कहना है
वन परिक्षेत्र कोतमा अधिकारी
इस मामले की मै जांच करवाता हु

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment