पेंशन के नाम पर लाखों की अवैध वसूली : दो लिपिक गिरफ्तार, विधवा महिलाओं की शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
गरियाबंद। विधवा महिलाओं से पेंशन प्रकरण के नाम पर अवैध वसूली करने वाले दो रिश्वतखोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी में मजहर खान, पेंशन शाखा प्रभारी (फिंगेश्वर बीईओ दफ्तर) और खोरबहारा ध्रुव, लिपिक (बोरिद हाईस्कूल) हैं। दोनों के खिलाफ फिंगेश्वर और छुरा थानों में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है।
मामला फिंगेश्वर बीईओ दफ्तर से जुड़ा था। जहां ब्लॉक में बतौर शिक्षक सेवा दे रहे गेसराम दीवान और चेनसिंह दीवान की मृत्यु के बाद उपादान की राशी देने और पेंशन प्रकरण बनाने के नाम पर पेंशन शाखा संभाल रहे लिपिक मजहर खान और बोरिद हाईस्कूल के लिपिक ख़ोरबहारा ध्रुव ने दोनों के बेवा से लाख कूल 4.80 लाख रुपये की रिश्वत ले लिया।
रिश्वत दिसंबर 2024 में लिए गए लेकिन आज पर्यंत शिक्षकों के बेवाओ को योजना का लाभ नहीं मिला था। मामले की शिकायत पीड़ित विशाखा बाई और देशों बाई ने किया था तब अनदेखा कर दिया गया। भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा ने मामले की शिकायत एसपी से की तब जाकर कार्रवाई हुई।