अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अंबिकापुर में भी चला प्रशासन का बुलडोजर, वन भूमि से हटाया जा रहा अवैध कब्जा

WhatsApp Group Join Now

अंबिकापुर में भी चला प्रशासन का बुलडोजर, वन भूमि से हटाया जा रहा अवैध कब्जा

अंबिकापुर। अंबिकापुर के ग्राम चोरखा कछार में शनिवार को वन भूमि पर कब्जा कर बनाए घरों पर शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 500 से अधिक पुलिस बल के साथ वन अमला और राजस्व की टीम मौके पर मौजूद है.

जानकारी के अनुसार, ग्राम चोरखा कछार में वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए 39 घरों को कब्जा हटाने के लिए पूर्व में वन विभाग ने नोटिस जारी किया था. इसके बाद भी कब्जाधारियों द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद आज प्रशासन ने बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया

अंबिकापुर, रायगढ़ सहित प्रदेश के अन्य जिलों में लगातार चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरकारी जमीनों पर जिसका कब्ज़ा होगा,

शासन उन्हें नोटिस देकर अवसर देती है. यदि कब्जा नहीं हटता तो और कोई विकल्प नहीं होता. अवैध अतिक्रमण से आम लोगों को समस्या होती है, इसलिए अवैध अतिक्रमण हटाना जरूरी है.

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment