अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मध्य प्रदेश सासन के जमीनों पर खमरौध सरपंच पति का अवैध कब्जा जोरो पर

मध्य प्रदेश सासन के जमीनों पर खमरौध सरपंच पति का अवैध कब्जा जोरो पर

मामला कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरौध का जहा पर पुलिया स्टांप डेंप सीसी रोड वा नल जल पाइप लाइन के ऊपर नाली निर्माण कार्य कराने के बाद भी जब इनका मन नही भरा तो अब मध्य प्रदेश शासन के जमीनों पर इनका कब्जा जोरो शोरो से चल रहा है

सरपंच पति जितेंद्र सिंह कायदे कानून रखते है अपनी जेब पर

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार की जमीन लगभग चौदह एक्ड जिसमे पंचायत एजेंसी के द्वारा ही ब्रक्छारोपण का काम लाखो रुपए लगाकर कराया गया था और कई फलदार पौधे तैयार भी हुए थे जैसे आम अमरूद नेब्बो जिसे सीएम राइज स्कूल बनवाने के नाम पर पंचायत के द्वारा फल फूल रहे पौधो को तुड़वा का फिकवा दिया गया और फिर इनके द्वारा ही बोला गया की सीएम राइज के लिए हमारे यहां पर्याप्त जगह नही है कह कर कही और स्कूल ट्रांसफर करा दिया गया

ग्राम पंचायत ख़मरौद के सरपंच पिंकी सिंह के पति अपने कैदे कानून से कर रहे हैं काम शासन और प्रशासन को रखते हैं अपनी जेब में आए दिन चर्चा में ख़मरौद गांव का कार्य रहता है सुर्खियों में
पत्नी सरपंच के पद में है तो उनके पति जितेंद्र सिंह अपनी मनमाना तरीके से कर रहे हैं काम का पद का फायदा उठाते हुए कर रहे हैं शासन प्रशासन से इसको कोई डर नहीं और अपनी पत्नी का पद का फायदा उठाते हुए मनमानी तरीके से कार्य कर रहा है

कहते हैं जब सैंया है कोटवार तो डर किस बात की

स्कूल बनवाने के नाम पर सरपंच पति ने ग्रामीणों से चंदा के नाम पर की वसूली

और जब इतना करने के बाद भी इनका मन नही भरा तो स्कूल बनवाने वा कोर्ट से स्टे लाने के लिए ग्रामीणों से की जमकर वसूली यहां तक कि ग्रामीणों की माने तो ये खुद अपने आप को सरपंच मान बैठे है सरपंच महोदया की जगह खुद करते है काम उनके न रहने पर भी होता है उनका दस्तकत सरपंच महोदया का लेटर पैड रखकर घूमते है अपनी जेब में

और जब इस बारे में सरपंच महोदया को फोन किया गया तो उनके द्वारा फोन उठाना उचित नहीं समझा गया ऐसा लगता है इन दोनों की मिली भगत से यह सब किया जाता है

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV