थाना जैतहरी व्दारा अवैध खनिज मुरुम उत्खनन रेड कार्यवाही
आज दिनांक 22/05/2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक टाटा 912 डग्गी वाहन का चालक डग्गी मे अवैध मुरुम लोड कर आदर्श ग्राम सिवनी से मील टोला जैतहरी तरफ जा रहा है की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा मुखविर के बताये स्थान आदर्श मार्ग सिवनी से मील टोला जैतहरी पहुंच मार्ग पर घेराबंदी कर डग्गी वाहन को रोककर चालक से नाम पता पूछा जो अपना नाम विकास सिंह राठौर पिता श्याम सुन्दर सिंह राठौर उम्र 26 वर्ष निवासी जैतहरी वार्ड नं. 16 थाना जैतहरी का होना बताया तथा मुरुम खनिज की टीपी नही होना बताया तथा वाहन के दस्तावेज वाहन मालिक के पास होना बताया जो मौके पर आरोपी चालक के कब्जे से डग्गी वाहन टाटा 912 क्रमांक MP 65 ZB 5167 मय 05 घन मीटर अवैध मुरुम कुल मसरूका 1505000/-रू की जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा वाहन मालिक एवं चालक के विरुद्ध अप.क्र.220/2025 धारा 303 (2), 317(2), 3(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया
उक्त कार्यवाही मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती उर्र रहमान के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री इसरार मंसूरी एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन मे थाना जैतहरी के थाना प्रभारी निरी. अमर वर्मा, सउनि विनोद विश्वकर्मा, सउनि मणिराज सिंह की सराहनीय भूमिका रही