अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

लाखों की अवैध शराब जब्त, सादलपुर पुलिस की  ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी

WhatsApp Group Join Now

लाखों की अवैध शराब जब्त, सादलपुर पुलिस की 

ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी

धार जिले की सादलपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त करते हुए शराब तस्करी में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अवैध शराब से भरे वाहन को भी जब्त कर लिया है।

मामला सादलपुर थाना क्षेत्र का है, जहां थाना प्रभारी सविता चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आइशर वाहन में अवैध शराब लेकर गुजर रहा है। इसके बाद टीम ने इन्दौर-अहमदाबाद रोड, ग्राम गुणावद के महाँकाल ढाबे के पास नाकाबंदी कर वाहन को रोका।

 

जांच में पाया गया कि वाहन में MOUNTS-6000 सुपर स्ट्रॉन्ग बीयर की 690 पेटियाँ बीयर, जिसकी कीमत लगभग 18 लाख 21 हजार 600 रुपये बताई जा रही है, भरी हुई थी। ASP पारुल बेलापुरकर ने बताया मुखबिर की सूचना पर सादलपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आईसर वाहन से 690 पेटी अवैध शराब जप्त की मौके से एक आरोपी रहित पटेल पिता रमेश पटेल,

निवासी धुटलपुर, थाना राजगढ़ को गिरफ्तार किया, जबकि चालक खेला सिंह गुर्जर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन और शराब को ज़ब्त कर कुल 28 लाख 21 हजार 600 रुपए की अवैध सामग्री बरामद की है।

 

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment