बासी पुलाव खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए IGNTU के छात्र, 60 से अधिक छात्र हुए बीमार , 6 की हालत नाजुक
अनूपपुर । अनूपपुर जिले के अमरकंटक पोड़की इंद्रागांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्व विद्यालय में बासी पुलाव खाने से 100 से अधिक छात्र फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए , जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है , फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए बच्चों में 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है। दूषित भोजन खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसमें दो केयर टेकर भी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए है। इतनी संख्या में छात्रों के बीमार होने से हड़कंप मच गया ,वही IGNTU प्रबंधन छात्रों के बीमार होने के मामले को छिपाने का प्रयास करता रहा….
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में देर रात बालिका छात्रावास के मेस में भोजन करने के बाद 100 से छात्राओं को सिरदर्द, पेट दर्द और उल्टियों होने लगी, इतनी संख्या में छात्रों के बीमार होने से हड़कंप मच गया, और IGNTU में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया, इस दौरान तुरंत परिसर में बने चिकित्सालय में पीड़ित छात्रों को भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी रहा, फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए छात्रों में 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना में दो केयर टेकर भी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए है ,जिनका भी उपचार जारी है। दूषित भोजन खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है।
वही इस पूरे मामले IGNTU के जनसंपर्क अधिकारी रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं। फिर भी विश्वविद्यालय 10 बजे खुलेगा, रजिस्टर और मेस वार्डन के साथ एक बैठक के बाद जांच कमेटी बनाई जाएगी, जांच में जो भी सामने आएगा और जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी…..