दाम दोगे तो काम हो जाएगा’, SI और आरक्षी ने मांगी घूस, शिकायत हुई तो कानून के ‘सौदागरों’ पर चला हंटर
रायबरेली. जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए थाना महाराजगंज में तैनात उप निरीक्षक उत्कर्ष केसरवानी और आरक्षी शुभम यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दोनों पुलिसकर्मियों पर एक विवेचना से अभियुक्त का नाम हटाने के बदले रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई, जिसमें दोनों कर्मचारी दोषी पाए गए. निलंबन के साथ-साथ उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है
बता दें कि दर्ज एक मामले की विवेचना के दौरान अभियुक्त का नाम हटाने के लिए 20,000 रुपये की मांग की थी. इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत अपर पुलिस अधीक्षक को जांच का जिम्मा सौंपा.
जांच में सामने आया कि दोनों कर्मचारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्वत की मांग की, जो पुलिस विभाग के नियमों और नैतिकता के खिलाफ है. जांच में दोषी पाए जाने के बाद दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया गया