आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक के द्वारा अनूपपुर जिला मुख्यालय में एफ़ आर एस के ख़िलाफ़ किया गया प्रदर्शन एवं ज्ञापन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को सुपरवाइज़र बनाओ नहीं तो होंगे उग्र आंदोलन -अंजलि श्रीवास्तव
अनूपपुर 25 फ़रवरी को अंजली श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कामरेड लीला बांधव कामरेड जयंती मार्को कामरेड उर्मिला पाव कामरेड उर्मला विश्वकर्मा कामरेड संगीता मरावी कामरेड यशोदा देवी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं सहायिका ने रैली निकालकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें माँग की गई कि हितग्राहियों का फ़ोटो खींचकर मोबाइल में सेव करना है जो कठिन काम है कहीं नेटवर्क मिलता है कभी नहीं मिलता है पुराने मोबाइल है
सर्वर का डाउन रहना भी समस्या है एक और महत्वपूर्ण माँग कामरेडों ने उठाया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सुपरवाइज़र के पद पर विभागीय परीक्षा उपरांत पदोन्नत के लिए उम्र की सीमा ख़त्म की जाए कामरेड जनक राठौर एडवोकेट भी सहयोग के लिए ज्ञापन देते समय मौजूद थे कामरेड अंजलि श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी माँगे नहीं मानी गई तो प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन किए जाएंगे