पदोन्नति एवं एमजीवीं का एरियर्स भुगतान नहीं हुआ तो 5 तारीख से गोविंदा साइडिंग का डिस्पैच किया जाएगा बंद को म सभा
ज को क्षेत्र के बहादुर श्रमिक साथियों जैसा कि आप सबको मालूम है कि को म सभा आप सबके हक की लड़ाई आज 7वे दिन भी जारी रखे हुए है साथियों प्रबंधन के झूठे वायदे और गुमराह करने की मनसा को संगठन भली भांति समझ चुका है संगठन अब इनकी बातों पर आने वाला नहीं है
एचएमएस जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि इसलिए लड़ाई को आरपार की लड़ाई मानकर अपनी कार्य योजना पर विचार कर रहा है संगठन प्रबंधन को अवगत करा चुका है कि संगठन के मुद्दों का निराकरण जैसे स्टॉफ/कामगारों कीपदोन्नति,लोडर भाइयों का एम जी वी का एरियर्स रवि शाहू, मुन्ना यादव का बेसिक सुधार एवं एरियर्स, वॉल्वमैन की नियुक्ति, इलेक्ट्रीशियन की नियुक्ति, कालोनी की साफ सफाई आदि सब कार्य नहीं हो जाते है तबतक अनशन निरंतर जारी रहेगा श्री शुक्ल ने कहा कि इसके अलावा भी संगठन और भी ठोस कदम उठाने को बाध्य हो सकता है।यदि किसी भी प्रकार का गति रोध या अशांति उत्पन्न होती है तो संपूर्ण जवाबदेही प्रबंधन तंत्र की होगी संगठन कामगारों के हितों को हमेशा उचित प्लेटफॉर्म पर उठाता रहेगा और कामगारों का हक दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा
जय हिंद जय भारत