अमरकंटक नर्मदा महोत्सव में तैनात किए गए अधिकारी कर्मचारी के आज से बनेंगे परिचय पत्र
अनूपपुर 31 जनवरी 2025/ अमरकंटक नर्मदा महोत्सव- 2025 के आयोजन को सुव्यवस्थित एवं सफलता पूर्वक संपन्न कराने के दृष्टिगत आयोजन की व्यवस्था के कार्यों हेतु तैनात किए गए अधिकारियों / कर्मचारियों को परिचय पत्र जारी करने जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने आयोजन के संदर्भ में तैनात किए गऐ अधिकारी/ कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी आदेश की प्रति एवं दो फोटोग्राफ के साथ 1 फरवरी को प्रातः 9 बजे सी पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक में उपस्थित होकर परिचय पत्र बनवाने की अपील की है।