अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बांधवगढ़ में जंगली हाथियों के बन रहे पहचान पत्र: अब हर एक जंगली हाथी को अलॉट होगा यूनिक आइडेंटिफिकेशन नम्बर

WhatsApp Group Join Now

बांधवगढ़ में जंगली हाथियों के बन रहे पहचान पत्र: अब हर एक जंगली हाथी को अलॉट होगा यूनिक आइडेंटिफिकेशन नम्बर

भोपाल । वैसे तो पहचान पत्र की जरूरत आपको हर एक छोटे बड़े काम मे पड़ती है।बैंक में खाता खुलवाने जाएं या कोई अन्य काम पर क्या जंगल मे रहने वाले वाइल्ड एनिमल्स को भी भला पहचान पत्र की क्या जरूरत पड़ती है।इसका उत्तर है हा अब जंगल मे रहने वाले वन्यजीवों को भी इसकी जरूरत पड़ने लगी है।सुनकर आश्चर्य होगा लेकिन इन दिनों विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में जंगली हाथियों के पहचान पत्र बनाए जा रहे है। यह बात अलग है कि फ़ोटो खिंचवाने के लिए हाथी खुद चलकर नही आ रहे है वल्कि उनकी लोकेशन पर खुद पार्क का अमला जाकर यह काम कर रहा है।बाधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में मौजूद सभी वाइल्ड एलिफैंट की यूनिक आईडी बनाई जा रही है।अभी तक 20 हाथियों की आईडी बनाई जा चुकी है।

डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व बताते है कि अभी तक हम वाइल्ड एलिफैंट को ट्रैक करने के लिए यह देख रहे थे कि वे किस रुट से आ रहें है।किस किस रुट को फॉलो कर रहे है।इनका मूवमेंट कहा कहा से होता है।गर्मी,बरसात और ठंड में जंगली हाथियों की लोकेशन बदलती रहती है।जिसकी पूरी जानकारी हमने मैप में बना ली है।कुल 40 से 50 हाथियों की यह जानकारी तो हमने पहले बना ली है।

अभी तक सिर्फ हम यही जानकारी बनाते थे कि कितने समूह में ये जंगली हाथी कहा कहा रहते है।कितने टस्कर और मखना हाथी अलग अलग रहते है।लेकिन अब हम जैसे टाइगर्स की यूनिक आईडी बना चुके है वैसे ही अब जंगली हाथियों की यूनिक आईडी बनाई जा रही है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment