आईसीआईसीआई बैंक की मानवी पहल,IGNTU को दिया एंबुलेंस
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक ने बैंक को दिया धन्यवाद
आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक को आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से एंबुलेंस दिया गया। आईसीआईसीआई बैंक की शानदार पहल से IGNTU के हर वर्ग को स्वास्थ्य मजबूती मिलेगी। प्र.कुलपति प्रो.ब्योमकेश त्रिपाठी जब से अपना प्रभार संभाला है तब से विश्व विद्यालय को हर तरफ से मजबूती प्रदान कर रहे है।दिन प्रतिदिन IGNTU नई इबारत लिख रहा है।एंबुलेंस की सौगात मिलने से विश्व विद्यालय की स्वास्थ्य सुविधा निश्चित तौर पर मजबूत होगी।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्व विद्यालय के प्र. कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी ने कहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के धागों में नित प्रतिदिन नए नए मोती जोड़े जा रहे है।हम आगे भी कोशिश करेंगे कि igntu अपने नए नए कीर्तमान स्थापति करे।इस मौके पर आईसी आई सी बैंक के आकाश पांडे ने कहा कि IGNTU को एंबुलेंस प्रदान करने से हमे और हमारे पूरे स्टाफ को खुशी मिल रही है और ये हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हम विश्व विद्यालय को हर तरह से सुदृढ़ बनाए।इस अवसर पर कुलसचिव प्रो.मूर्ति,प्रो भूमिनाथ त्रिपाठी,डॉ तरुण ठाकुर उप कुलसचिव डॉ संजीव सिंह आंतरिक लेखा परीक्षक डॉ अखिलेश सिंह अनूपपुर के बैंक मैनेजर अयोध्या अवस्थी,श्वेता मोहिते,नारायण पटेल और रोहित तिवारी मौजूद रहे,और सबने बैंक के इस कदम की सराहन की