रिपोर्टर हुकुम सिंह
उमरिया जिले के नौरोजाबाद मे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में पधारे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का ,जी एम कंम्प्लेक्स स्थित हेलीपैड पर बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह के द्वारा अगवानी की गई,तत्पश्चात नौरोजाबाद के बस स्टैंड में बनी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के मूर्ति का अनावरण प्रदेश के मुखिया के द्वारा किया गया, तत्पश्चात नगर के रामलीला मैदान मे मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा कन्या पूजन कर की गई, तत्पश्चात बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं मानपुर विधानसभा की जनता की ओर विधायक द्वय के द्वारा विशाल माले प्रदेश के लोकप्रिय नेता का स्वागत किया गया
मंचीय कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया, उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान ग्राम पोड़ी 650 मेगावाट के विद्युत उत्पादन इकई, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व चिड़ियाघर, ग्राम लुगदरा बाया मरदरी से नौरोजाबाद सड़क पहुंच मार्ग, नौरोजाबाद के आस पास सीमेंट प्लांट खोलने एवं ग्राम पठारी मे उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की गई, इसके अलावा क्षेत्र के धार्मिक स्थल सिंहपुर गढ़ी, टकटई एवं धौरखोह को पर्यटक स्थान घोषित करने की मांग की गई,, इसी क्रम मे मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह के द्वारा भी मानपुर में सिविल अस्पताल, बिरसिंहपुर पाली में सिविल अस्पताल,ग्राम चिल्हारी में उसे स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग,सुंदर दादर में जलाशय निर्माण, कांचोदर मे जलाशय निर्माण एवं अमरपुर को तहसील बनाने तथा अपने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के लिए पुल और सड़क की मांग की गई,मंचीय कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मशताब्दी के शुभ अवसर पर आज मुझे नौरोजाबाद मे उनके मूर्ति का अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई शानदार व्यक्तित्व के धनी थे उनकी द्वारा चलाई गई योजनाएं अभी धरातल में चल रही है जिसका उदाहरण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना है आज इस योजना के कारण ग्रामीण क्षेत्रो का सीधा संपर्क शहर से हो गया है
जिस कारण वहां के लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ रहा है उन्होंने कहा कि अब प्रदेश का कोई भी युवा रोजगार नहीं रहेगा,तथा सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा, अपने उद्बोधन में उन्होंने किसानों की हित की घोषणा करते हुए कहा की हमारी सरकार इसी सीजन से ₹2600 प्रति क्विंटल गेहूं खरीदेगी, प्रदेश के सभी निकायों में गीता भवन बनेगा, ताकि ज्ञान की चर्चा होती रहे, आगे उन्होंने अपने उद्बोधन दौरान कहा की मैं उमरिया जिले की जनता को भगवान देखता हूँ और इसीलिए बांधवगढ़ विधायक एवं मानपुर विधायक के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए जो भी मांग रखी गई है मैं उन्हें स्वीकार करते हुए पूरा करने की घोषणा करता हूं कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान,पूर्व सांसद पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस निवेदिता नायडू, क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में जनता जनार्दन मौजूद रही,