अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पैसे दो, नकल करो… रीवा में मोबाइल देखकर खुलेआम नकल करते दिखे स्टूडेंट

पैसे दो, नकल करो… रीवा में मोबाइल देखकर खुलेआम नकल करते दिखे स्टूडेंट

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में परीक्षा के दौरान नकल करना जैसे आम बात हो गया है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कॉलेज के एग्जाम के दौरान नकल करने की छूट मिली। इस दौरान एक-दो छात्र नहीं, बल्कि पूरी क्लास मोबाईल से देखकर परीक्षा देते हुए दिखे। बस शर्त यह थी कि पैसे पूरे देने होंगे। उसके बाद आपको बाकायदा पर्चियां भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

दरअसल, यह पूरा मामला है त्योंथर तहसील के सोहागी पी.जी. कालेज खटिया का। जहां महाविद्यालय में पैसा लेकर नकल कराने के लिए छात्रों को खुलेआम छूट देने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह छात्र मोबाइल सामने रखकर एक-दूसरे की मदद के सहारे अव्वल आने का प्रयास करते दिख रहे हैं। यह वीडियो उसी कक्षा में मौजूद एक छात्र ने बनाया है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV