अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पति ने ही रची मां और बच्चों की हत्या की साजिश, दोस्त को दी थी सुपारी

WhatsApp Group Join Now

पति ने ही रची मां और बच्चों की हत्या की साजिश, दोस्त को दी थी सुपारी

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुए ट्रिपल मर्डर केस की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है. मामला ग्राम कीदा का है, जहां कुछ दिन पहले घर के अंदर मां और उसके दो बच्चों की पुरानी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने आज पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. इस जघन्य हत्याकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि मृतका का पति ही निकला. उसने 5 डिसमिल जमीन और पैसों का लालच देकर अपने ही दोस्त को हत्या की सुपारी दी थी. दोस्त ने इसी लालच में वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी साजिश बहुत ही सोच-समझकर रची गई थी. दरवाजे की कुंडी को जानबूझकर ढीला छोड़ा गया था. हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की चोरी भी पहले से योजनाबद्ध थी. हत्या में इस्तेमाल टांगी को बरामद कर लिया गया है. वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment