शादी कराने का झांसा देकर UP में युवती का किया सौदा, पति ने शारीरिक संबंध बनाकर बेचा, 7 आरोपी गिरफ्तार
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से मानव तस्करी का गंभीर मामला सामने आया है. अंबिकापुर में रहने वाले एक ही परिवार के 3 लोगों ने मिलकर एक युवती के जीवन का सौदा कर डाला. उससे पैसे लेकर उसकी शादी उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाले मानव तस्कर से करा दी, जहां आरोपी ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया और फिर एक गांव में ले जाकर उसे 70 हजार रुपए में बेंच आया. इस मामले में पुलिस कड़ी कार्रवाई करते हुए पीड़िता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर वापिस सरगुजा ले आई है और 4 अंतर्राज्यीय मानव तस्करों समेत 7 आरोपियों को भी धर दबोचा है.
पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया ने मणिपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 19 जून 2025 को उसे उत्तर प्रदेश से कॉल आया कि उसकी रिश्तेदार UP में बेंच दी गई है. इस संबंध में जब प्रार्थिया ने अपने रिश्तेदार (बहन) को फोन किया, तो उसने बताया कि मुझे 1 लाख रुपए में यहां बेंच दिया गया है.