अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पत्नी को डिलीवरी कराने जा रही कार दुर्घनाग्रस्त, पति और साढ़ू की मौत

पत्नी को डिलीवरी कराने जा रही कार दुर्घनाग्रस्त, पति और साढ़ू की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दर्दनाक सड़क हादसे में पति और साढ़ू की मौत हो गई है। पति की मौत के बाद पत्नी की डिलीवरी हुई है। पत्नी को नहीं पता कि पति की मौत हो चुकी है। बच्चे का मुंह देखने के पहले पति की मौत से परिवार सदमे में है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

दरअसल महिला बबली को डिलीवरी कराने के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रसव पीड़ा ज्यादा होने पर परिवार ने दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला लिया। दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराने और इलाज जल्द मिले इसके लिए पति महेंद्र ने गाड़ी तेज गति में चलाई। गाड़ी तेज चलने के चलते हलालपुर बस स्टैंड के पास कार बिजली खंभे से जा टकराई।

हादसे में पति महेंद्र और साढ़ू भाई सतीश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे।हादसे के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती होने के बाद महिला बबली ने बच्चे को जन्म दिया।फिलहाल पत्नी को नहीं बताया गया है कि हादसे में पति की मौत हो चुकी है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV