थानगांव जंगल में शिकार की साजिश नाकाम — पांच आरोपी गिरफ्तार, जाल-सामग्री जब्त, जेल भेजे गए
अनूपपुर/बिजुरी वन परिक्षेत्र की टीम ने थानगांव के जंगल में वन्यजीवों के अवैध शिकार की साजिश को नाकाम करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है आरोपियों के पास से शिकार में उपयोग की जाने वाली जीआई तार, लकड़ी की खूंटियाँ और कांच की बोतलें जब्त की गईं
वन परिक्षेत्र अधिकारी पवन कुमार ताम्रकार ने बताया कि ग्राम थानगांव के डोंगरीटोला में ट्रांसफार्मर से लेकर वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 521 के मुनारा क्रमांक 74 तक अज्ञात लोगों द्वारा जीआई तार बिछाकर बिजली करंट के माध्यम से शिकार का प्रयास किया जा रहा था। सूचना पर की गई छापेमारी में टीम ने मौके से पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी हैं —
शुभ सिंह उर्फ लल्ला (25), बुद्धसेन सिंह उर्फ भोलू (23) निवासी डोंगरीटोला, थाना बिजुरी,
विजेंद्र सिंह (45), महादेव सिंह उर्फ बिट्टू (21) और संतोष सिंह (36) निवासी खोचापारा (मुक्तियारपारा), थाना पोंडी, जिला कोरबा (छत्तीसगढ़)
आरोपियों के विरुद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया
यह कार्रवाई उपवनमंडलाधिकारी अनूपपुर प्रीतेश राव पखाले के निर्देशन में की गई
टीम में सतीश कुमार बैगा, सुनील बैगा, आशीष द्विवेदी, सुनीता मसराम, साधना सिंह, अनिल केवट, मदन यादव, राघवेंद्र सिंह और ददन यादव की सराहनीय भूमिका रही


















