अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अध्यक्ष महामंत्री सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ली एच एम एस की सदस्यता

WhatsApp Group Join Now

अध्यक्ष महामंत्री सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ली एच एम एस की सदस्यता

जमुना कोतमा कोयला मजदूर सभा जमुना कोतमा क्षेत्र के प्रिय कामगार साथियों
बड़े हर्ष का विषय है कि को म सभा एच एम एस संगठन पर भरोसा जताते हुए एटक श्रमसंघ के पूर्व अध्यक्ष उग्रभान मिश्रा एवं पूर्व महामंत्री रिषी नारायण तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने दिनांक 16 अक्टूबर 25 को ऋषि तिवारी के आवास में श्रीकांत शुक्ला क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं उमेश मिश्रा जे सी सी सदस्य के नेतृत्व में प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किए हर्षोल्लास के इस मौके में क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला द्वारा तिलक लगाकर माल्यार्पण कर सदस्यता दिलाई गई

श्री शुक्ल ने बताया कि प्रिय साथियों यह बताना आवश्यक है कि 9&10खदान के एटक के अध्यक्ष सचिव सहित पूरी कार्यकारिणी, भदरा 7&8खदान के अध्यक्ष सचिव सहित पूरी कार्यकारिणी AMD OCP के अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण किए सदस्यता ग्रहण करने वाले उग्रभान मिश्रा पूर्व अध्यक्ष,ऋषि नारायण तिवारी पूर्व महामंत्री,सुनील कुमार मिश्रा पूर्व श्रम कल्याण समिति सदस्य,चंद्रमणि पयासी, शिवा वर्मन, नोखेलाल मिश्रा,राजू वर्गीश,सुनील सिंह,इंद्रमणि तिवारी, अमसिया बाई,प्रतिमा तिवारी, नाथूलाल, एन के शर्मा,श्रवण चतुर्वेदी,रोशनदाश,मो एहसान,अहमद खान,संजय चटर्जी,राजेंद्र गर्ग,गंगा दिनकर,राम समुझ,गुड्डू प्रजापति, नारायण मिश्रा,कमलेश द्विवेदी,हरि गोविन्द शर्मा,दिलीप वर्मा,बालेंद्र द्विवेदी, लक्ष्मी कांत मिश्रा पूर्व अध्यक्ष AMD ओसीपी.के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए अंत में सभी को श्री कांत शुक्ला द्वारा संगठन में काम करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment