लोकेश नखरगोन,,,
जिला खरगोन मध्य प्रदेश,,,
रिपोर्टर अबरारपठान,,,
मोबाइल 9893586792,,,
गणतंत्र दिवस पर अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर से मिलने 12 किलोमीटर दूर से पैदल निकले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के सैकड़ो बालक बालिका
प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर उतरे सड़को पर
प्रशासन बच्चो को मनाने में रहा नाकामयाब
पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारीगणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह छोड़कर पँहुचे कलेक्टर ऑफिस
खरगोन पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारीयों को अचानक गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह छोड़कर कलेक्टर ऑफिस जाना पड़ा, दरअसल एकलव्य आदर्श आवासीय स्कुल मेंनगाव के सेकड़ो छात्र छात्राएं 12 किमी पैदल चलकर दौड़ लगाकर कलेक्टर को प्रिंसिपल की शिकायत करने खरगोन कलेक्टर आफिस पहुँच गए. सुचना मिलते है जिला प्रशासन के आला अधिकारी और पुलिस प्रशासन को गणतंत्र दिवस का मुख्य समरोह छोड़ कर कलेक्टर ऑफिस पहुंचना पड़ा. आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बच्चों को रास्ते रोक कर समझाने की कोशिश की लेकीन नाकामयाब रहें 12 किमी पैदल चल बच्चे कलेक्टर ऑफिस पहुंच गए,
जहाँ जिला प्रशासन के सामने गुहार लागते हुवें कहा की प्रिंसिपल द्वारा हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है, अवैध रूप से 500 रूपये वसूले जाते है, एग्जाम का समय पास आ गया है लेकीन अभी तक बुक और स्टेशनरी नहीं दी गई, कई बार एसी सहाब प्रशांत आर्य जी को शिकायत की 3 बार पैदल अपनी शिकायत लेकर आये लेकीन कोई सुनवाई नहीं की जाती है. बच्चों ने अवैध वसूली के सबूत भी दिखाए,
खरगोन कलेक्टर ने शिकायत पर प्रिंसिपल परवीण दहिया को तत्काल प्रभाव से प्रिंसिपल को आदिवासी विकास विभाग मे अटैच कर करने का आदेश जारी कर दिया है
बाइट मोहन किराड़े पालक
बाइट रेखा राठौड़ अपर कलेक्टर खरगोन